Find out Best Mock Test Series for your upcoming Exams.

HomeBlogB.Arch Courses Details – Eligibility, Fee, Syllabus, Duration, Admission, Salary

B.Arch Courses Details – Eligibility, Fee, Syllabus, Duration, Admission, Salary



हैलो स्टूडेंट्स, आज हम इस पोस्ट मे आपको बताने वाले है कि यदि हमे डिज़ाइनिंग क्षेत्र मे जाना है तो कैसे जा सकते है और क्या प्रक्रिया होती है वैसे तो डिज़ाइनिंग कहने से बहुत सारे कोर्स इसके अंतर्गत आ जाते है | लेकिन आज हम आज हम B.Arch के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है कि – B.Arch Courses Details – Eligibility, Fee, Syllabus, Duration, Admission, Salary इस प्रकार के सभी टॉपिक को आप अच्छी तरह से समझ सके और अपने कैरियर मे एक कदम और आगे बढ़ सके |

B.Arch Courses Details

◆   B.E / B.Tech ( Engineering ) Details – Eligibility, Fee, Duration, Colleges, Salary

B.Arch क्या है :

जैसा कि यह अपने नाम से स्पष्ट है Bachelor Of Architecture यह एक पाँच वर्षीय स्नातक की डिग्री होती है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियो को वास्तुकला अर्थात डिज़ाइनिंग के बारे मे पढ़ाया जाता है, जोकि सेमेस्टर के रूप मे होती है | इस कोर्स मे स्टूडेंट्स को मकान, अपार्टमेंट, दुकान, तथा विभिन्न प्रकार के बिल्डिंग जो सिविल इंजीनियरो द्वारा बनाया जाता है उसकी रूपरेखा किस प्रकार बनाई जाती है यह सब सिखाया जाता है |



B.Arch मे प्रवेश कैसे ले सकते है :

यह कोर्स Privet Colleges तथा Govt Colleges दोनों ही महाविद्यालयो मे  उपलब्ध होता है |
जब हम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा Jee मे आवेदन करते है तो पेपर 2 के रूप मे B.Arch की परीक्षा भी दिला सकते है और यह परीक्षा पास करके हम नेशनल कॉलेज मे प्रवेश लेने योग्य हो जाते है |
इसके अलावा आप 12 के बाद होने वाली डिज़ाइनिंग प्रवेश परीक्षा NATA ( National Aptitude Test in Architecture ) जो 3 घंटे की होती है, के जरिये भी आप B.Arch मे प्रवेश कर सकते है |
अथवा इसके अलावा स्टूडेंट्स गणित संकाय का अनिवार्य रूप से विद्यार्थी तथा 12 वी मे कम-से-कम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है |

    After 10th & 12th Career Option ( 10वी और 12वी के बाद कैरियर विकल्प )


Bachelor of Architecture Syllabus

S.No Subjects Description
1. Architecture Design वास्तुकला की डिजाइन विधि और निर्मित पर्यावरण के एकीकरण के साथ परिचित
2. Building construction बुनियादी ढांचे के निर्माण की प्रक्रिया को समझना
3. Theory of Structures बीम और ट्रस निर्धारित करने के तरीके
4. Building Management निगरानी भवन प्रणाली जैसे प्रकाश, अग्नि निकासी, सुरक्षा प्रणाली इत्यादि।
5. History of architecture 19वीं शताब्दी से वर्तमान समय तक कला रूपों और संरचनात्मक रूपों सहित वास्तुकला और सर्वेक्षण की उत्पत्ति को समझना
6. Architectural Drawing आर्किटेक्चर ऑब्जेक्ट्स का मसौदा तैयार करना और कल्पना करना
7. Computer & Software Lab कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग का उपयोग करने के लिए बुनियादी अवधारणाओं और समझ
8. Workshop Practice —–
9. Architectural appreciation वास्तुशिल्प डिजाइनिंग प्रणाली का मूल्यांकन
10. Design Applications आर्किटेक्चर सिस्टम में उपयोग किए जाने वाले अनुप्रयोगों का डिजाइन
11. Training काम के व्यावहारिक जोखिम प्रदान करना
12. Thesis Project कोर्स बुनियादी सिद्धांतों, अनुसंधान और निष्कर्षों के आधार पर तैयार रिपोर्ट का प्रस्तुति
13. General Proficiency —–



Fees Structure :

 अब आपको बताते है इसके फीस संरचना के बारे मे समान्यतः इसकी फीस दो स्तर पर निर्भर करता है सरकारी कॉलेजो के लिए अथवा प्राइवेट कॉलेजो के स्तर पर
अगर बात की जाये नेशनल स्तर के सरकारी संस्थाओ की तो 1.5 से 2.5 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकता है अगर वही बात की जाये मोस्ट पॉपुलर प्राइवेट कॉलेजो की तो यहाँ की फीस 2.5 से 5 लाख तक हो सकती है | विभिन्न राज्यो मे कई और ऐसे छोटे-बडे कॉलेज उपस्थित है जो इस विषय मे स्नातक की डिग्री कोर्स उपलब्ध कराते है इन सभी राज्यस्तर के कॉलेजो मे फीस बताई गयी फीस से कम अथवा ज्यादा हो सकती है | हम यहाँ टॉप लेवल यूनिवर्सिटिस की जानकारी बताए है |

(Job Type )कौन-सी जॉब कर सकते है

  • Architecture Data Analyst
  • Sales And Business Development Manager
  • Retail Interior Designer
  • Architecture Draftsman
  • Front Office/ Admin/ Assistant
  • Staff Consultant
  • Architecture And Interior Manager
  • Projects Assistant Manager
  • Architecture Technical Assistant
  • Teacher / Lecturer 



सैलरी :

◆   12 वी के बाद कैरियर के विकल्प ( गणित संकाय के लिए )


इस कोर्स के बारे मे पूरी जानकारी के बाद अब आते है सैलरी के ऊपर क्योंकि यह भी एक महत्वपूर्ण टॉपिक है, हर कोई चाहता है की उसकी सैलरी अच्छी ख़ासी हो जिससे वह अपनी जीवनशैली को और आसान बना सके |

इसमे स्नातक की डिग्री लेते ही आपको आसानी से जॉब मिल सकती है भारत मे एक आर्किटैक्चर की शुरुवाती सैलरी 2.5 से 4 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है तथा कुछ वर्ष के बाद अनुभव लेते ही इससे ज्यादा भी हो सकती है | यदि आप अपनी सैलरी से संतुष्ट नहीं होंगे तो आप इस क्षेत्र मे अपना खुद का व्यवसाय भी स्थापित कर सकते है अथवा एक फ्रीलांसर की तरह भी कार्य कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते है |

एक Architecture का क्या काम होता है अथवा हमे उसकी जरूरत क्यो पड़ती है :

यदि आप एक 12वी अथवा इससे पहले की कक्षा मे अध्ययनरत एक स्टूडेंट्स है तो इन टॉपिक के बारे मे पूरी जानकारी पढ़ने के पश्चात अब आपके मन मे एक प्रश्न जरूर उठ रहा होगा की ये Architecture और civil Engineer समान होते है अथवा दोनों का काम अलग – अलग होता है | तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की जो सिविल इंजीनियर होता है उसका काम construction ( निर्माण ) का होता है वह सिर्फ किस माटेरियल्स का उपयोग करना है तथा किस प्रकार के बनाई जाये इस टॉपिक पर फोकस करता है वह किसी भी बिल्डिंग या इमारत इत्यादि का नक्शा नहीं बनाता जबकि उसे कोई Architecture ही बनाता है फिर उस नक्शे को सिविल इंजीनियर को सौंपा जाता है |
हम आशा करते है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके बहुत काम आई होगी अथवा आपको अपने सवालो का जवाब भी मिला होगा | यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमे निसंकोच कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है या हमे मेल कर सकते है |
तथा इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी हेतु हमे फॉलो करे नीचे दिख रही Bell Icon को जरूर दबाये तथा हमारा फेसबूक पेज जरूर लाइक करे | धन्यवाद !



कुछ और महत्वपूर्ण विषय :- 

Share:

    4 Comments

  1. 6 October 2020
    Reply

    civil engineering diploma ke baad b. arch kitane saal ka hota hai

  2. 8 June 2021
    Reply

    Kya hum 10+diploma ke bad b-arch Kar skate hai?

  3. 30 July 2021
    Reply

    Iit krne ke baad mujhe architect college ki fees kitni deni padegi

  4. बेनामी
    11 March 2023
    Reply

    Architecture kee dergeelena wela student kooindia mai bhii jobs mil sekta hai yaa nii

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

You May Also Like

हैलो स्टूडेंट्स जैसा की आपको पता ही होगा की हमारा ये कैरियर डिटेल्स सिरीज़ की एक नयी पोस्ट है इस...
  • Blog
  • 20 December 2018
हैलो दोस्तो अगर आप अभी 12 वी से पहली कक्षा या 12 वी के छात्र है तो आज की ये...
  • Blog
  • 15 December 2018
नमस्कार दोस्तो ये इस शृंखला का चौथा पोस्ट है इसमे भी हम आपको भारतीय इतिहास एवं संस्कृति के बारे मे...
  • Blog
  • 12 December 2018