header ads

After 10th & 12th Career Option ( 10वी और 12वी के बाद कैरियर विकल्प )


हेल्लो स्टूडेंट्स ,
                 आज हम उन छात्रो के लिए कैरियर विकल्प के बारे में महत्वपूर्ण पोस्ट लेकर आये है जो 10 वी या 12 वी में पढाई कर रहे है | आज इस पोस्ट में हम 10 वी तथा 12 वी के बाद कौन - कौन से बेहतर विकल्प है सब के बारे में बताएँगे |

after 12 career

10वी और 12 वी शैक्षणिक जीवन के वे दो सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है जिनसे कैरियर की दशा और दिशा दोनों ही तय होती है | यह वही मोड़ है जहाँ विद्यार्थी की अभिरुचि और क्षमता की कसौटी होती है | दसवी के बाद जहाँ विषय का चयन करना होता है वही बारहवी के बाद प्रोफेशन का चयन करना होता है | प्रोफेशन का चयन से आशय है मेडिकल , इंजीनियरिंग , आईटी, मैनेजमेंट आदि विकल्पों में से किसी एक का चयन करना होगा | विषय और प्रोफेशन चयन के अतिरिक्त भी हाई स्कूल की परीक्षा के लिहाज से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है | in कक्षाओ में विशेषकर  12 वी के अंक तो छोटे से बड़े हर तरह के कैरियर में निर्णायक भूमिका रखते है |




कैरियर का चुनाव कैसे करे 

कैरियर के जितने विविधतापूर्ण विकल्प आज उपलब्ध है उतने पूर्व में कभी न थे और इनमे तकनीकी विकास के साथ - साथ उत्तरोत्तर वृद्धि होती जा रही है | कुछ समाया पहले तक उच्च शिक्षा को ही छात्रो के भविष्य को सजाने का एकमात्र साधन समझा जाता था | उच्चशिक्षा के बाद तो निश्चय ही कैरियर के अच्छे विकल्प है पर आज के समय में दसवी और बारहवी के बाद भी विभिन्न क्षेत्रो में जाकर छात्र अपना कैरियर निर्माण कर सकते है |
आज कैरियर का कोई सेट फार्मूला नही रह गया है | आप चाहे तो किसी भी कैरियर की ओर जा सकते है और सफल हो सकते है | बस यहाँ इस बात का ध्यान रखना चाहिए की 10वी और 12 वी के विद्यार्थी इतने परिपक्व नही होते लेकिन आज का जमाना इन्टरनेट का है किसी भी प्रकार की जानकारी इन्टरनेट से प्राप्त की जा सकती है | यदि इसके बावजूद भी बच्चे अपने अभिभावकों या शिक्षको से लगातार अपनी बाते शेयर करते है to ऐसे में उन्हें विषय व कैरियर की एकदम सटीक और सही सलाह उपलब्ध हो जाती है | लक्ष्य निर्धारण या गोल सेटिंग कैरियर के लिए सबसे ज्यादा जरुरी बात होती है | आज रोजगार के इतने अधिक अवसर है की विद्यार्थी समर्पित भाव से परिश्रम और संकल्प के साथ कैरियर के पथ पर चलेंगे तो उन्हें इच्छित सफलता पाने से कोई नही रोक सकता है |



10 वी के बाद कैरियर विकल्प :-

समान्यतः 10 वी के बाद प्रमुख रूप से पांच विषयों में से किसी एक को चुना जाता है | मैथ्स, बायोलॉजी , कॉमर्स , आर्ट्स तथा एग्रीकल्चर | कई विद्यालयों में आजकल in प्रमुख विषयों के साथ - साथ कोई एक अतिरिक्त विषय भी लेने का विकल्प होता है जैसे कॉमर्स के साथ मैथ्स, बायोलॉजी के साथ बायोटेक्नोलॉजी , मैथ्स के साथ फिजिकल एजुकेशन आदि |दसवी के बाद विद्यार्थियों के पास आगे की पढाई के निम्नलिखित विकल्प होते है :

1. डिप्लोमा : पॉलिटेक्निक व आईटीआई 
2. विज्ञान संकाय ( Biology Faculty )
3. गणित संकाय ( Maths Faculty )
4. वाणिज्य संकाय ( Commerce Faculty )
5. कला संकाय ( Arts Faculty )
6. कृषि संकाय ( Agriculture Faculty )



1. आईटीआई :-

आज दसवी के बाद स्वरोजगार के लिए कई ऐसे शर्त टर्म कोर्स है, जिन्हें आईटीआई संस्थानों के माध्यम से पूरा करने के बाद छात्र नौकरी भी हासिल कर सकते है और चाहे to स्वयं का रोजगार भी स्थापित कर सकते है | अपनी जरुरत और रूचि के अनुसार मोबाइल रिपेरिंग, एसी- फ्रिज रिपेरिंग पॉटरी डिजाईन , फैशन डिजाईन, टेलरिंग  एनीमेशन , गेमिंग इत्यादि में कोई भी कोर्स कर सकते है | इन कोर्स को करने के लिए प्रशिक्षण संसथान की वैधता व गुणवत्ता को परिक्षण अवश्य कर लेना चाहिए |शीघ्र रोजगार की आवश्यकता के लिए आईटीआई के जॉब ओरियेंटेड कोर्स का सहारा किया जा सकता है | इसमें कई प्रकार के विकल्प उपलब्ध है जिसमे विद्याथी अपनी रूचि अनुसार प्रवेश ले सकते है |



दसवी के बाद उपलब्ध अन्य प्रमुख कैरियर विकल्प :-

1. रेलवे :

रेलवे में रोजगार की संभावना को हाई स्कूल पास युवाओं की सबसे बड़ी उम्मीद कहा जाता है | भारतीय रेल दुनिया के सबसे बड़े रेल तंत्रों में से एक है | एक अध्ययन के अनुसार भारतीय रेलवे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है | रेलवे के बजट में भी कई भारतीय होती रहती है |यह बात भी ध्यान देने योग्य है की आज भी रेलवे में ज्यादातर तकनिकी या गैर तकनिकी पदों के लिए  न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल है | RRB समय - समय पर  रेलवे में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाये आयोजित करता रहता है | जिन्हें जल्दी रोजगार पाने की आवश्यकता है वे रेलवे की परीक्षाओ की तैयारी कर सकते है |


2. रक्षा विभाग या देश सेवा :

सरकारी - नौकरी के साथ अगर देश की सेवा का अवसर मिले तो इससे अच्छा क्या हो सकता है | ज्यादातर युवाओं की भावना होती है की देश के लिए कुछ कर गुजरे | अगर किसी कारण वश आप उच्च शिक्षा में नही जाना चाहते न ही कोई तकनिकी प्रशिक्षण लेना चाहते है to भी आपके लिए डिफेंस में अच्छे व सम्मानजनक रोजगार के अवसर उपलब्ध है | 10 वी पास विद्यार्थी इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफ़ोर्स बीएसएफ, सीआरपीएफ , में नौकरी की संभावना तलाश सकते है | इन नौकरियों में शारीरिक मापदंड की बाध्यता है , आर्मी के मानदंड के अनुसार आपकी शारीरिक योग्यता होना आवश्यक है |


3. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( SSC ) :

कम आयु में रोजगार पाने के लिए SSC को भी एक बेहतर विकल्प माना जाता है | SSC केंद्र का उपक्रम है जो केंद्र सर्कार के अधीन एकाउंटेड जनरल, सचिवालय , चुनाव आयुक्त, रेल मंत्रालय, जैसे विभागों में मुख्यतः डीवीजनल क्लर्क, गेड सी और डी आदि पदों के लिए परीक्षाये आयोजित करती है | प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न केन्द्रों में इसे मुख्यतः तीन चरणों में आयोजित किया जाता है |
इसके अतिरिक्त भी कमर्सिअल पायलट , ऑफिस असिस्टेंट फाइनेंस, मल्टी मीडिया, बिमा एजेंट तथा और भी विभिन्न प्रकार के कोर्से कर सकते है |



12 वी के बाद विभिन्न विषयों में कैरियर के विकल्प :-
6. कृषि संकाय ( Agriculture Faculty )
7. प्रमुख क्षेत्र जहाँ किसी भी विषय वाले जा सकते है 


हम अगली पोस्ट में इन सब के बारे में विशेष और विस्तार से बताएँगे कि सैलेरी कितनी होती है तथा कौन से कौन से महाविद्यालय है जिसमे आप जा सकते है तथा इन कोर्स को करने में लगने वाले फीस स्ट्रक्चर के बारे में पूरा डिटेल्स से जानकारी देंगे |
आप इसी तरह डेली अपडेट पा सकते है हमारा फेसबुक पेज जरुर लाइक करे तथा निचे दी गयी घंटे के निशान को जरुर दबाये जिससे प्रत्येक नई पोस्ट की जानकारी आप तक फ्री में और सबे पहले पहुँच जाये |
अगर आप किसी और विषय के बारे में अथवा कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो कमेंट के जरिये पूछ सकते है |





कुछ और महत्वपूर्ण विषय :-







No comments

धन्यवाद ! हम जल्दी ही आपके सवालो का जवाब देने की कोशिश करेंगे