Reasoning - Distance And Directions Types with Examples here
हैलो स्टूडेंट्स,
आज हम इस पोस्ट में Reasoning के अंतर्गत पुछा जाने वाला (Distance and Direction) दिशा और दूरी के प्रश्नों को किस प्रकार हल करे ताकि परीक्षा में हमारा समय कम लगे और हम पूरे जो इस तरह के दिए हुए प्रश्नों को जो 2 से 3 नंबर के लिए पूछे जाते है सबको हल कर सके | इस प्रकार के प्रश्न sbi, ibps, ssc और भी बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओ में भी पुछा जाता है जिसे आसानी से हल तो किया जा सकता है परन्तु इसका अभ्यास करना इस टॉपिक को और बेहतर बना देता है जिससे दिए हुए प्रश्नों को हल करना और भी आसान हो सकता है |
निचे इस तरह के प्रश्नों के कुछ प्रकार बताये गये है जिस तरह प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते है तथा इस प्रकार के प्रश्नों को हल करने के लिए पाईथागोरस प्रमेय कि सहायता होती है अतः इसे भी तैयार रखे |
प्र. 1. सुरेश और महेश सुबह एक पार्क में टहलने गये है और वहाँ एक दूसरे के सामने मुंह करके खड़े हए है , तब सुरेश कि परछाई सुरेश की बायी ओर पड़ रही है तब महेश कि परछाई महेश के कौन से तरफ पड़ेगी ?
(A) पीछे
(B) सामने
(C) दायें
(D) बाएँ
हल :-
दोनों सुबह के समय एक - दूसरे के सामने खड़े हुए है, तब सुरेश कि परछाई सुरेश के बाएँ ओर पड़ रहा है तो महेश की परछाई महेश के दायीं और पड़ेगा |
अतः विकल्प (C) सही होगा |
प्र. 2. एक व्यक्ति एक प्वांईट से चलना शुरू करता है, उत्तर दिशा में 2 किमी चलता है, फिर दायें घूम जाता है और 2 किमी चलता है फिर दायें घूम जाता है और चलता है | यह बताइए कि अब वह कौन सी दिशा में जा रहा है?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) उत्तर
(D) पश्चिम
हल :-
अब वह दक्षिण दिशा में जा रहा है |
प्र. 3. मोहन बिंदु A से पूर्व की ओर10 किमी बिंदु B तक चलता है, फिर वह दायाँ मुड़ता है और 3 किमी दूरी तक चलने के बाद फिर से दायें मुड़ता है और 14 किमी चलता है अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु A से कितनी दूरी पर है ?
(A) 4 किमी
(B) 5 किमी
(C) 24 किमी
(D) 27 किमी
हल :-
पाईथागोरस प्रमेय से ,
कर्ण ² = लंब ² + आधार ²
AD = √ 3² + 4²
= √ 9 + 16
= √ 25
= 5
चूँकि BC 3 किमी है तब उतनी ही लम्बाई के कारण AD भी 3 होगा तथा AE =14 किमी है, तब D तक की दूरी 10 किमी है अतः DE = 4 किमी होगा |
अब पाईथागोरस प्रमेय द्वारा हल करते है तब 5 प्राप्त होता है | अतः वह अपने प्रारंभिक बिंदु A से 5 किमी की दूरी पर होगा |
प्र. 4. राहुल उत्तर की ओर मुंह करके खड़ा है, अब वह दाहिने और मुड़कर 5 किमी चलता है | फिर वह बाएँ मुड़कर 10 किमी चलता है, अब एक बार फिर से दाहिना मुड़कर 10 किमी चलता है, तथा अंतिम में वह बाएँ मुड़कर 10 किमी चलता है ?
(i) प्रारंभिक बिंदु तथा अंतिम बिंदु के मध्य न्यूनतम दूरी ज्ञात कीजिए |
हल :-
पाईथागोरस प्रमेय से ,
= √ 15² + 20²
= √ 225 + 400
= √ 625
= 25
प्र. 5. मै पश्चिम की ओरमुख किये हूँ | मै 90⁰ दक्षिणावर्त मुड़ता हूँ और 135⁰ वामावर्त मुड़ता हूँ | यह बताइये कि मेरा मुख किस दिशा में है ?
(A) दक्षिण
(B) उत्तर
(C) उत्तर - पश्चिम
(D) दक्षिण - पश्चिम
हल :-
अतः मेरा मुख दक्षिण - पश्चिम की ओर होगा |
प्र. 6. A ✖️ B का अर्थ है, A दक्षिण में है B के |
A + B का अर्थ है, A पूर्व में है B के |
A ÷ B का अर्थ है, A उत्तर में है, B के |
A − B का अर्थ है, A पश्चिम में है B के |
तो P ÷ Q × R + S − T हल कीजिए यदि T, R से पूर्व दिशा में हो तब Q कौन से दिशा में होगा S से |
हल :-
(i) शर्त - P ÷ Q × R + S − T
(ii) शर्त - P ÷ Q × R + S − T
(iii) शर्त - P ÷ Q × R + S − T
(iv) शर्त - P ÷ Q × R + S − T
( सभी भाग को मिलाकर(merge) लिखने पर )
अतः Q, S के दक्षिण - पूर्व दिशा में होगा |
फेसबुक पर अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे !
आज हम इस पोस्ट में Reasoning के अंतर्गत पुछा जाने वाला (Distance and Direction) दिशा और दूरी के प्रश्नों को किस प्रकार हल करे ताकि परीक्षा में हमारा समय कम लगे और हम पूरे जो इस तरह के दिए हुए प्रश्नों को जो 2 से 3 नंबर के लिए पूछे जाते है सबको हल कर सके | इस प्रकार के प्रश्न sbi, ibps, ssc और भी बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओ में भी पुछा जाता है जिसे आसानी से हल तो किया जा सकता है परन्तु इसका अभ्यास करना इस टॉपिक को और बेहतर बना देता है जिससे दिए हुए प्रश्नों को हल करना और भी आसान हो सकता है |
निचे इस तरह के प्रश्नों के कुछ प्रकार बताये गये है जिस तरह प्रतियोगी परीक्षाओ में पूछे जाते है तथा इस प्रकार के प्रश्नों को हल करने के लिए पाईथागोरस प्रमेय कि सहायता होती है अतः इसे भी तैयार रखे |
प्र. 1. सुरेश और महेश सुबह एक पार्क में टहलने गये है और वहाँ एक दूसरे के सामने मुंह करके खड़े हए है , तब सुरेश कि परछाई सुरेश की बायी ओर पड़ रही है तब महेश कि परछाई महेश के कौन से तरफ पड़ेगी ?
(A) पीछे
(B) सामने
(C) दायें
(D) बाएँ
हल :-
दोनों सुबह के समय एक - दूसरे के सामने खड़े हुए है, तब सुरेश कि परछाई सुरेश के बाएँ ओर पड़ रहा है तो महेश की परछाई महेश के दायीं और पड़ेगा |
अतः विकल्प (C) सही होगा |
प्र. 2. एक व्यक्ति एक प्वांईट से चलना शुरू करता है, उत्तर दिशा में 2 किमी चलता है, फिर दायें घूम जाता है और 2 किमी चलता है फिर दायें घूम जाता है और चलता है | यह बताइए कि अब वह कौन सी दिशा में जा रहा है?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) उत्तर
(D) पश्चिम
हल :-
अब वह दक्षिण दिशा में जा रहा है |
प्र. 3. मोहन बिंदु A से पूर्व की ओर10 किमी बिंदु B तक चलता है, फिर वह दायाँ मुड़ता है और 3 किमी दूरी तक चलने के बाद फिर से दायें मुड़ता है और 14 किमी चलता है अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु A से कितनी दूरी पर है ?
(A) 4 किमी
(B) 5 किमी
(C) 24 किमी
(D) 27 किमी
हल :-
पाईथागोरस प्रमेय से ,
कर्ण ² = लंब ² + आधार ²
AD = √ 3² + 4²
= √ 9 + 16
= √ 25
= 5
चूँकि BC 3 किमी है तब उतनी ही लम्बाई के कारण AD भी 3 होगा तथा AE =14 किमी है, तब D तक की दूरी 10 किमी है अतः DE = 4 किमी होगा |
अब पाईथागोरस प्रमेय द्वारा हल करते है तब 5 प्राप्त होता है | अतः वह अपने प्रारंभिक बिंदु A से 5 किमी की दूरी पर होगा |
प्र. 4. राहुल उत्तर की ओर मुंह करके खड़ा है, अब वह दाहिने और मुड़कर 5 किमी चलता है | फिर वह बाएँ मुड़कर 10 किमी चलता है, अब एक बार फिर से दाहिना मुड़कर 10 किमी चलता है, तथा अंतिम में वह बाएँ मुड़कर 10 किमी चलता है ?
(i) प्रारंभिक बिंदु तथा अंतिम बिंदु के मध्य न्यूनतम दूरी ज्ञात कीजिए |
हल :-
पाईथागोरस प्रमेय से ,
= √ 15² + 20²
= √ 225 + 400
= √ 625
= 25
प्र. 5. मै पश्चिम की ओरमुख किये हूँ | मै 90⁰ दक्षिणावर्त मुड़ता हूँ और 135⁰ वामावर्त मुड़ता हूँ | यह बताइये कि मेरा मुख किस दिशा में है ?
(A) दक्षिण
(B) उत्तर
(C) उत्तर - पश्चिम
(D) दक्षिण - पश्चिम
हल :-
अतः मेरा मुख दक्षिण - पश्चिम की ओर होगा |
प्र. 6. A ✖️ B का अर्थ है, A दक्षिण में है B के |
A + B का अर्थ है, A पूर्व में है B के |
A ÷ B का अर्थ है, A उत्तर में है, B के |
A − B का अर्थ है, A पश्चिम में है B के |
तो P ÷ Q × R + S − T हल कीजिए यदि T, R से पूर्व दिशा में हो तब Q कौन से दिशा में होगा S से |
हल :-
(i) शर्त - P ÷ Q × R + S − T
(ii) शर्त - P ÷ Q × R + S − T
(iii) शर्त - P ÷ Q × R + S − T
(iv) शर्त - P ÷ Q × R + S − T
( सभी भाग को मिलाकर(merge) लिखने पर )
दिशा चक्र द्वारा पता चलता है कि
अतः Q, S के दक्षिण - पूर्व दिशा में होगा |
फेसबुक पर अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे !
कुछ और महत्वपूर्ण विषय :-
| ➤ Reasoning | Syllogism , Statement & Conclusion tricks with examples
➤ Reasoning | Critical Thinking explanation with example
➤ Reasoning | Alphabetical series tips tricks with examples
➤ Reasoning | Analogy Series, Study materials and Examples
➤ How to Prepare for CTET Exam | CTET 2018 Exam की तैयारी कैसे करे !
➤ Reasoning | Blood Relation Solved Questions with Examples in pdf
➤ Reasoning - Coding - Decoding tips tricks with Solutions in hindi
➤ Reasoning | Critical Thinking explanation with example
➤ Reasoning | Alphabetical series tips tricks with examples
➤ Reasoning | Analogy Series, Study materials and Examples
➤ How to Prepare for CTET Exam | CTET 2018 Exam की तैयारी कैसे करे !
➤ Reasoning | Blood Relation Solved Questions with Examples in pdf
➤ Reasoning - Coding - Decoding tips tricks with Solutions in hindi
No comments
धन्यवाद ! हम जल्दी ही आपके सवालो का जवाब देने की कोशिश करेंगे